Monday, July 23, 2018

इंग्लैंड में टीम इंडिया का ड्राइवर बोला- मैं सुरेश रैना का अहसानमंद; ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर तो रात भर शराब पीते थे

इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज में उतरने जा रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली ये टीम यहां टी 20 सीरीज जीती जबकि वनडे में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया को एक शहर से दूसरे शहर और एक मैदान से दूसरे मैदान तक ले जाने की जिम्मेदारी है उसके बस ड्राइवर जेफ गुडविन पर। उन्होंने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया को दुनिया की सबसे अनुशासित टीम बताया है। गुडविन ने बीते वक्त को याद करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को रात 2 बजे तक शराब ही पीते रहते थे। एक घटना का जिक्र करते हुए गुडविन कहते हैं- मैं सुरेश रैना को कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने बुरे वक्त पर मेरी मदद की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JMA5H8

No comments:

Post a Comment