
स्पोर्ट्स डेस्क. IPL में सट्टेबाजी से जुड़े एक मामले में ठाणे पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के छोटे भाई और एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है। उन्हें 2 जून को जांच टीम के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। सट्टेबाजी मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सोनू जालान नाम के एक बुकी को गिरफ्तार किया था। उससे हुई पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अरबाज को समन जारी किया। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को शक है कि अरबाज भी इस रैकेट के साथ जुड़े हुए हैं और IPL मैचों पर सट्टा लगाते हैं। फंस सकते हैं और भी कई सेलेब्स... - ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने IPL के दौरान तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया था। इन सटोरियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने सोनू जालान को गिरफ्तार किया। जालान की गिरफ्तारी दो दिन पहले ही हुई है। - सोनू जालान से हुई पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं। जिसके बाद फिलहाल पुलिस ने अरबाज को पूछताछ के लिए बुलाया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2J4XMdZ
No comments:
Post a Comment