
भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। उसके स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कोर्ट में सुनवाई के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए। उनकी जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया। स्टोक्स ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे। स्टोक्स पर मारपीट का एक मामला चल रहा है, जिसकी सुनवाई ब्रिस्टल में इस सप्ताह के अंत में होनी है। ऐसे में टीम के साथ वे दूसरे टेस्ट के दौरान नहीं रह पाएंगे। वहीं डेविड मलान की जगह ओली पोप को शामिल किया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vF4KB4
No comments:
Post a Comment